Monday, April 20, 2015

अर्जुन, करीना और सोनम कपूर की संडे सेल्फी!


नई दिल्ली: सिर्फ आप ही अपने वीकेंड पर इन्जॉय नहीं करते बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स को भी इस दिन का बेसब्री से  इंतजार रहता है. इस वीकेंड पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर ने एक इवेंट के दौरान खूब इन्जॉय किया.

इतना ही नहीं इन स्टार्स ने साथ में सेल्फी क्लिक की और सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया.

यहां आप देख सकते हैं  कि सोनम कपूर तो सेल्फी लेने में व्यस्त हैं तो वहीं  अर्जुन कपूर इन पाउट बनाने की कोशिश में लगे हैं.

एक तस्वीर सोनम कपूर ने भी करीना कपूर के साथ पोस्ट की.

Sunday, April 19, 2015

चेल्सी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट ये कैसी तस्वीर!


लॉस एंजेलिस। हास्य कलाकार चेल्सी हेन्डलर ने इंटरनेट पर एक बार फिर अपनी एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है। चेल्सी ने यह फोटो सोमवार को तस्वीरें साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने यह तस्वीर उस समय ली, जब वह अपने पालतू कुत्ते चंक के साथ व्यायाम कर रही थीं।

वेबसाइट 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, इस तस्वीर में चेल्सी एक जिम में शीशे के आगे नग्न दिख रही हैं। इस दौरान चंक उनके पास खड़ा है। चेल्सी ने इस फोटो के साथ लिखा है कि चंक का व्यायाम शुरू कर रही हूं।

यह पहली बार नहीं है, जब चेल्सी ने अपनी आपत्तिजनक तस्वीर इंटरनेट पर डाली है। चेल्सी पूर्व में भी कई बार कैमरे के सामने बिना कपड़ों के पोज दे चुकी हैं।

IPL: चीयरलीडर्स पर लग सकता है बैन, दिल्ली डेयरडेविल्स ने की तौबा

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 35 लोगों की मौत

फैजाबाद: पूर्वी अफगानिस्तान में आज मोटरसाइकिल से आए आत्मघाती हमलावर ने एक बैंक को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई. यह हमला पूर्वी प्रांत नंगहार की राजधानी जलालाबाद में हुआ.

इस हमले में सैनिकों और आम लोगों को निशाना बनाया गया जो अपना मासिक वेतन लेने बैंक आए हुए थे. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी जबकि 125 लोग घायल हुए हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की कड़ी निंदा की है.

उन्होंने इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट समूह को जिम्मेदार ठहराया. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ नहीं है. उसने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं और इसमें शामिल होने की बात से इंकार करते हैं.

IPL 8: आज आमने सामने होंगे मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स

मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का सफर अब तक बेहद खराब रहा है और अब तक अपने चारो मैच वे हार चुके हैं.

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स टीम अपने धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के बल पर दो मैचों में एक जीत हासिल करने में सफल रहे हैं.

मुंबई इंडियंस टीम बल्लेबाजी में तो ठीक-ठाक नजर आई है, लेकिन गेंदबाजी में वे इस बार बिल्कुल बेअसर साबित हुए हैं. पिछले मैच में तो उनके गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 183 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का भी बचान नहीं कर सके.

आंकड़ों के लिहाज से तो विराट कोहली, गेल और अब्राहम डिविलियर्स वाली रॉयल चैलेंजर्स बल्लेबाजी में बेहद मजबूत नजर आती है, हालांकि अपनी इस क्षमता का पूरा प्रदर्शन अब तक नहीं कर सके हैं.

मुंबई इंडियंस टीम में संतुलन एवं संयोजन पाने के प्रयास में टीम में बल्लेबाजी क्रम को लगातार प्रयोग देखे जा रहे हैं.

मिशेल स्टार्क और एडम मिल्ने चोटिल होने के कारण अब तक रॉयल चैलेंजर्स के लिए नहीं खेल सके हैं. दोनों मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में उनकी गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है, खासकर सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में डेविड वार्नर पर उनका कोई गेंदबाज लगाम लगाने में नाकाम रहा था.

गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस भी कमजोर ही नजर आए हैं. हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा उनके मुख्य आक्रमण साबित हुए हैं. अब इस मैच में जीत के लिए उनके कप्तान रोहित शर्मा क्या टीम संयोजन अपनाते हैं, देखने वाली बात होगी.

पाकिस्तान में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन का ‘शोले’

कराची: अमिताभ बच्चन और धर्मेंन्द्र अभिनीत रमेश सिप्पी की बॉलीवुड क्लासिक ‘‘शोले’’ भारत में रिलीज होने के 40 साल बाद शुक्रवार को पहली बार पाकिस्तान में रिलीज हुई है.

सिप्पी के निर्देशन में बनी भारतीय सिनेमा की इस सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्म को पूरी तामझाम के साथ कराची के एक मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया गया. इस दौरान कई बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थीं. जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला इंटरटेंमेंट ने इस फिल्म को रिलीज किया है.

फिल्म समीक्षक उमैर अल्वी ने बताया, ‘‘पाकिस्तान में ‘शोले’ के प्रशंसकों की कमी नहीं है. प्रशंसकों में वह पीढ़ी भी शामिल है जो उस दौर में वीसीआर पर हिन्दी सिनेमा देख-देख कर बड़ी हुई है, जब पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा का प्रसारण गैरकानूनी हुआ करता था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने माता-पिता और बुजुर्ग रिश्तेदारों से फिल्म के बारे में इतना सबकुछ सुना है कि, इसे पहली बार 3डी या 2डी में बड़े पर्दे पर देखना अविस्मरणीय अनुभव होगा.’’

मासूम गुनहगार: 6 साल के लड़के ने किया लड़की का यौन शोषण, पुलिस हैरान!

नई दिल्ली: वैसे तो कहा जाता है कि गुनाह करने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन कुछ गुनाह ऐसे होते हैं जो ना केवल आपको हैरान करते हैं बल्कि दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर भी करते हैं.

जी हां! इंग्लैंड में हाल ही में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली जहां एक 6 साल के बच्चे या यूं कहें कि मासूम गुनहगार ने अपनी ही उम्र की एक लड़की का यौन शोषण किया.

आपको बता दें कि पीड़िता की मां ने बच्चे पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी बेटी पर स्कूल के ग्राउंड में यौन हमला किया है. इस हमले के बाद पीड़िता की मां अपनी बच्ची को वारदात के स्थान से ले गई लेकिन गुनहगार इतनी कम उम्र का था कि वो अपनी खुद की जिम्मेदारी उठाने के काबिल भी नहीं था.

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस हैरान कर देने वाली घटना में पुलिस हैरान है कि इस मासूम गुनहगार को हिरासत में ले भी तो कैसे? आपको बता दें कि इंग्लैंड में क्रिमिनल रिस्पांसिबिलिटी की उम्र 10 साल है और इस मामले में अपराधी की उम्र महज 6 साल है.

पीड़िता की मां का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते उन्हें अपनी ही बेटी के दोषी होने की टीस सताए जा रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि कार्यवाही की जिम्मेदारी स्कूल और समाजसेवी संस्थाओं की है.

आपको बता दें कि इस घटना के बाद पीड़िता की मां ने यह मांग उठा दी है कि देश में सैक्सुअल क्राइम की उम्र को लेकर संशोधन किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनकी बच्ची खुद को काफी कमजोर महसूस कर रही है.

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि चूंकि आरोपी की उम्र 10 साल के कम है इसलिए पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर स्कूल ने जिस तरह का बर्ताव किया वह जता रहा है कि गलती उनकी बेटी की ही थी.

आपको बता दें कि इंग्लैंड में 10 साल से कम के अपराधी को न तो गिरफ्तार किया जा सकता है और न ही किसी गुनाह का आरोप लगाया जा सकता है.

Navjot Singh Sidhu will launch His YouTube Channel Today!

Former Punjab minister Navjot Singh Sidhu will appear to be politically active again after long silence and ignorance. They have now decide...