जी हां! इंग्लैंड में हाल ही में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली जहां एक 6 साल के बच्चे या यूं कहें कि मासूम गुनहगार ने अपनी ही उम्र की एक लड़की का यौन शोषण किया.
आपको बता दें कि पीड़िता की मां ने बच्चे पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी बेटी पर स्कूल के ग्राउंड में यौन हमला किया है. इस हमले के बाद पीड़िता की मां अपनी बच्ची को वारदात के स्थान से ले गई लेकिन गुनहगार इतनी कम उम्र का था कि वो अपनी खुद की जिम्मेदारी उठाने के काबिल भी नहीं था.
आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस हैरान कर देने वाली घटना में पुलिस हैरान है कि इस मासूम गुनहगार को हिरासत में ले भी तो कैसे? आपको बता दें कि इंग्लैंड में क्रिमिनल रिस्पांसिबिलिटी की उम्र 10 साल है और इस मामले में अपराधी की उम्र महज 6 साल है.
पीड़िता की मां का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते उन्हें अपनी ही बेटी के दोषी होने की टीस सताए जा रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि कार्यवाही की जिम्मेदारी स्कूल और समाजसेवी संस्थाओं की है.
आपको बता दें कि इस घटना के बाद पीड़िता की मां ने यह मांग उठा दी है कि देश में सैक्सुअल क्राइम की उम्र को लेकर संशोधन किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनकी बच्ची खुद को काफी कमजोर महसूस कर रही है.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि चूंकि आरोपी की उम्र 10 साल के कम है इसलिए पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर स्कूल ने जिस तरह का बर्ताव किया वह जता रहा है कि गलती उनकी बेटी की ही थी.
आपको बता दें कि इंग्लैंड में 10 साल से कम के अपराधी को न तो गिरफ्तार किया जा सकता है और न ही किसी गुनाह का आरोप लगाया जा सकता है.