Showing posts with label Crime. Show all posts
Showing posts with label Crime. Show all posts

Sunday, April 19, 2015

मासूम गुनहगार: 6 साल के लड़के ने किया लड़की का यौन शोषण, पुलिस हैरान!

नई दिल्ली: वैसे तो कहा जाता है कि गुनाह करने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन कुछ गुनाह ऐसे होते हैं जो ना केवल आपको हैरान करते हैं बल्कि दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर भी करते हैं.

जी हां! इंग्लैंड में हाल ही में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली जहां एक 6 साल के बच्चे या यूं कहें कि मासूम गुनहगार ने अपनी ही उम्र की एक लड़की का यौन शोषण किया.

आपको बता दें कि पीड़िता की मां ने बच्चे पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी बेटी पर स्कूल के ग्राउंड में यौन हमला किया है. इस हमले के बाद पीड़िता की मां अपनी बच्ची को वारदात के स्थान से ले गई लेकिन गुनहगार इतनी कम उम्र का था कि वो अपनी खुद की जिम्मेदारी उठाने के काबिल भी नहीं था.

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस हैरान कर देने वाली घटना में पुलिस हैरान है कि इस मासूम गुनहगार को हिरासत में ले भी तो कैसे? आपको बता दें कि इंग्लैंड में क्रिमिनल रिस्पांसिबिलिटी की उम्र 10 साल है और इस मामले में अपराधी की उम्र महज 6 साल है.

पीड़िता की मां का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते उन्हें अपनी ही बेटी के दोषी होने की टीस सताए जा रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि कार्यवाही की जिम्मेदारी स्कूल और समाजसेवी संस्थाओं की है.

आपको बता दें कि इस घटना के बाद पीड़िता की मां ने यह मांग उठा दी है कि देश में सैक्सुअल क्राइम की उम्र को लेकर संशोधन किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनकी बच्ची खुद को काफी कमजोर महसूस कर रही है.

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि चूंकि आरोपी की उम्र 10 साल के कम है इसलिए पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर स्कूल ने जिस तरह का बर्ताव किया वह जता रहा है कि गलती उनकी बेटी की ही थी.

आपको बता दें कि इंग्लैंड में 10 साल से कम के अपराधी को न तो गिरफ्तार किया जा सकता है और न ही किसी गुनाह का आरोप लगाया जा सकता है.

Saturday, April 18, 2015

'आइसक्रीम में नशीला पदार्थ मिला, सहकर्मी ने लूटी इज्जत'

पठानकोट: अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। इन्हें रोकने के लिए सरकार की और से चाहे इतनी कोशिशें की जा रही है लेकिन यह घटनाएं अपनी चरम सीमा पर हैं। एेसा ही एक मामला पठानकोट का सामने आया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में काम करती है। उसने बताया कि गांव कोठी पंडिता का रहने वाला प्रदीप कुमार नाम का युवक भी उसके साथ काम करता है। 

पीड़िता ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में ढांगू रोड पर जा रही थी। प्रदीप ने उसे बहाना बनाकर ढांगू रोड पर छोड़ने के लिए लिफ्ट दे दी। उसने बताया कि ढांगू रोड पर प्रदीप ने उसे आइसक्रीम में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दी। जैसे ही उसने आइसक्रीम खाई वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में प्रदीप उसे ढांगू रोड पर एक दुकान के भीतर बने कमरे में ले गया।

दुकान के बाहर दो युवक खड़े थे। प्रदीप ने कमरे में ले जाकर उससे बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान के आधार तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तालाश कर रही है।

Navjot Singh Sidhu will launch His YouTube Channel Today!

Former Punjab minister Navjot Singh Sidhu will appear to be politically active again after long silence and ignorance. They have now decide...