बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल पर्दे पर दमदार वापसी करने की तैयारी में हैं। बेटे की फिल्म पल पल दिल के पास और राजनीति की वजह से वह काफी समय से व्यस्त चल रहे थे, लेकिन वह एक्टिंग की दुनिया में जल्द ही कमबैक करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल साउथ के मशूहर डायरेक्टर हनु राघवपुडी की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे।
फिल्म को लेकर सनी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है। फिल्म का विषय काफी रोचक और दिलचस्प है। सनी ने कहा कि उन्होंने इस तरह का रोल अभी तक नहीं निभाया है। फिल्म के किरदार के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
हनु राघवपुडी ने फिल्म को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने बताया, 'यह मेरे लिए सपने के साकार होने जैसा है। इस फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होगा। आज भी हिंदी फिल्म जगत में सनी देओल से बड़ा कोई दूसरा एक्शन स्टार नहीं है।' फिल्म को अनुज शर्मा प्रोड्यूस करेंगे। इससे पहले अनुज ने पहले ही सनी के साथ फिल्म अपने और सिंह साहब द ग्रेट में काम किया है। बता दें कि हनु राघवपुडी ने अंदला रक्षि और आई एम फेमस जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।