नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान टीम इंडिया के कैप्टन कूल के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया. लेकिन भारत के कप्तान धोनी ने वर्ल्डकप की व्यस्थता के कारण लगभग डेढ़ महीने तक अपनी बेटी की पहली झलक नहीं देखी. अपनी बेटी के बचपन का पहला एहसास महसूस नहीं किया.
लेकिन आज कप्तान धोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही परी ज़ीवा की पहली तस्वीर शेयर की. वो भी अपने और अपनी वाइफ साक्षी के साथ.
इस तस्वीर में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीशर्ट में बैग डाले खड़े हैं और उनके साथ में पत्नी साक्षी ब्लू क्लर की ड्रेस में और धोनी की गोद में उनकी नन्ही दुनिया ज़ीवा वाइट कलर की ड्रेस में मौजूद है. जब हमने इस स्टोरी पर नज़र डाली तो धोनी की इस तस्वीर को शेयर करे सिर्फ 15 मिनट हुए थे और उनके फैंस ने इस तस्वीर को 700 से ज्यादा बार शेयर कर दिया था.
हाल में धोनी आईपीएल के कारण चेन्नई टीम की कप्तानी में व्यस्थ हैं. लेकिन इस बीच भी वो अपनी बेटी के साथ समय बिताने का मौका नहीं गंवा रहे. इससे पहले कप्तान धोनी की पत्नी ने बेटी जीवा की पहली तस्वीर अपने ट्वीटर पर शेयर की थी. जिसमें ज़ीवा का सिर्फ हाथ नज़र आ रहा था.
इसके बाद कप्तान धोनी को बेटी के साथ रैना की शादी में कैप्चर किया गया. लेकिन अब कैप्टन कूल ने खुद अपनी बेटी पहली झटक अपने फैंस के सामने रख दी है.