जी हां! ट्विटर ने इस दिशा में एक ठोस कदम उठाते हुए ट्वीट्स में अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कदम उठाने का फैसला किया है.
केवल इतना ही नहीं ट्विटर अब ट्वीट्स में होने वाले अश्लील, अभद्र शब्दों को पहचान कर हटाने का काम भी करेगा. आपको बता दें कि ट्वीटर इन दिनों अपनी सिक्योरिटी पॉलिसी पर जमकर काम कर रहा है.
ट्विटर के जनरल काउंसिल विजया गड्डे के वॉशिंगटन पोस्ट में एक लेख लिखा है जिसके मुताबिक ट्विटर पर अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है, जिसे इससे निपटने के लिए प्लान बनाने के लिए कहा गया है.
उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये चुनौतीपूर्ण काम है कि हम आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए बगैर इस प्लेटफॉर्म पर लिखें.
आपको बता दें कि ट्वीटर ने पिछले महीने ही पोर्न से संबंधित कंटेंट को बैन करने की ओर काम शुरू कर दिया है.