Showing posts with label instagram. Show all posts
Showing posts with label instagram. Show all posts

Sunday, April 19, 2015

चेल्सी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट ये कैसी तस्वीर!


लॉस एंजेलिस। हास्य कलाकार चेल्सी हेन्डलर ने इंटरनेट पर एक बार फिर अपनी एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है। चेल्सी ने यह फोटो सोमवार को तस्वीरें साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने यह तस्वीर उस समय ली, जब वह अपने पालतू कुत्ते चंक के साथ व्यायाम कर रही थीं।

वेबसाइट 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, इस तस्वीर में चेल्सी एक जिम में शीशे के आगे नग्न दिख रही हैं। इस दौरान चंक उनके पास खड़ा है। चेल्सी ने इस फोटो के साथ लिखा है कि चंक का व्यायाम शुरू कर रही हूं।

यह पहली बार नहीं है, जब चेल्सी ने अपनी आपत्तिजनक तस्वीर इंटरनेट पर डाली है। चेल्सी पूर्व में भी कई बार कैमरे के सामने बिना कपड़ों के पोज दे चुकी हैं।

Navjot Singh Sidhu will launch His YouTube Channel Today!

Former Punjab minister Navjot Singh Sidhu will appear to be politically active again after long silence and ignorance. They have now decide...