पटियालाः शहर के बाबा दीप सिंह नगर में रहते एक हवलदार के घर में उस समय चीखने-चिल्लाने की आवाजे आनी लगी, जब घर के बाथरूम से उसकी बहू की लाश को निकाला गया। हवलदार की बहु की संदेह भरी हालत में मौत हो गई, जिसकी जिम्मेदार उसके मां-बाप ने ससुरालालियों को ठहराया ।
जानकारी के अनुसार मृतक राजबीर के मां-बाप ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह बाबा दीप सिंह नगर के रहने वाले हवलदार बलजिंद्र सिंह के बेटे रवींद्र सिंह संधू के साथ 3 साल पहले हुआ था और उनके घर एक बेटा भी पैदा हुआ लेकिन उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
गुरूवार सुबह करीब 6 बजे उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी ने खुद को बाथरूम में बंद करके आत्महत्या कर ली है। जब मृतका के परिजन उसके ससुराल घर पहुंचे तो उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। राजबीर के परिजनों ने आरोप लगाया कि राजबीर के पति रवींद्र का किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर था।
राजबीर के गले और शरीर पर चोटों के निशान भी थे, जिसे देख कर लगता था कि उसके साथ काफी मारपीट की गई है। फिलहाल राजबीर के मां-बाप की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।