Monday, April 20, 2015

अर्जुन, करीना और सोनम कपूर की संडे सेल्फी!


नई दिल्ली: सिर्फ आप ही अपने वीकेंड पर इन्जॉय नहीं करते बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स को भी इस दिन का बेसब्री से  इंतजार रहता है. इस वीकेंड पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर ने एक इवेंट के दौरान खूब इन्जॉय किया.

इतना ही नहीं इन स्टार्स ने साथ में सेल्फी क्लिक की और सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया.

यहां आप देख सकते हैं  कि सोनम कपूर तो सेल्फी लेने में व्यस्त हैं तो वहीं  अर्जुन कपूर इन पाउट बनाने की कोशिश में लगे हैं.

एक तस्वीर सोनम कपूर ने भी करीना कपूर के साथ पोस्ट की.

Navjot Singh Sidhu will launch His YouTube Channel Today!

Former Punjab minister Navjot Singh Sidhu will appear to be politically active again after long silence and ignorance. They have now decide...