Thursday, April 30, 2015

पंजाब: डिप्टी सीएम बादल की बस में गुंडे, छेड़खानी के बाद मां-बेटी को सड़क पर फेंका, लड़की की मौत

नई दिल्ली: पंजाब के मोगा में बस में मां और बेटी के साथ पहले छेड़खानी हुई फिर उन्हें बस से फेंक दिया गया. लड़की की मौत हो गई है. मोगा में जिस बस में इतनी भीषण घटना हुई है वो ऑर्बिट कंपनी की है. ये कंपनी पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की है.

पुलिस ने लड़की की मौत के 12 घंटे के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है.

 

आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों अभी तक फरार हैं.  पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है क्योंकि महिला का बयान नहीं ले पाई है पुलिस. महिला अस्पताल में भर्ती है और फिलहाल बेहोश है.

 

महिला बेटे और बेटी के साथ बस में सफर कर रही थी. बाघा पुराना के रास्ते में बस में सवार लोगों द्वारा औरत छिंदर कौर के साथ छेड़ छाड़ की गई. महिला के विरोध करने पर बस में सवार कंडक्टर और ड्राइवर ने भी इस घटना में साथ दिया और छेड़ छाड़ की. 

 

महिला ने ड्राइवर को बस रोकने के लिए काफी गुहार लगाई मगर उन्होंने एक ना सुनी और बाद में महिला औऱ उसकी बेटी अश्मीत कौर को धक्का दे दिया. 13 वर्ष की अश्मीत कौर की मौत हो गई और महिला छिंदर गंभीर रूप से घायल हो गई.

 

फिलहाल महिला को मोगा के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और मेडिकल जाँच चल रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है.


न्याय मिलेगा इस पर संदेह है: कांग्रेस

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने इस खबर पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है, "यह दुखद है. बादल परिवार का बस का कारोबार है. किसी महिला और उसकी बच्ची के साथ ऐसी घटना अमानवीय अपराध है. ये आरोपी सरकार के अपने हैं इसलिए पीड़ित को न्याय मिलेगा मुझे यह संदेह है."

 

अहमद का कहना है, "इतना ही नहीं है, वहां पर जो सरकारी बसें चलती हैं, बादल की कंपनी के बस के ड्राइवर सरकारी बसों के पैसेंजर्स को अपनी बस में बिठा लेते हैं. सरकारी बसें खाली जाती है. सरकारी बस के ड्राइवरों को धमकी दी जाती है कि अगर ऐसा नहीं करने देंगे तो उनके खिलाफ सरकार एक्शन करा देंगे. बादल सरकार के मंत्री ड्रग्स के कारोबार में लगे हैं. ये सरकार अपनी देख रेख में अमानवीय घटना करा रही है. इस घटना की जांच पूरी निष्पक्षता के साथ न्यायालय की देखरेख में होना चाहिए."

Monday, April 20, 2015

अर्जुन, करीना और सोनम कपूर की संडे सेल्फी!


नई दिल्ली: सिर्फ आप ही अपने वीकेंड पर इन्जॉय नहीं करते बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स को भी इस दिन का बेसब्री से  इंतजार रहता है. इस वीकेंड पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर ने एक इवेंट के दौरान खूब इन्जॉय किया.

इतना ही नहीं इन स्टार्स ने साथ में सेल्फी क्लिक की और सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया.

यहां आप देख सकते हैं  कि सोनम कपूर तो सेल्फी लेने में व्यस्त हैं तो वहीं  अर्जुन कपूर इन पाउट बनाने की कोशिश में लगे हैं.

एक तस्वीर सोनम कपूर ने भी करीना कपूर के साथ पोस्ट की.

Sunday, April 19, 2015

चेल्सी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट ये कैसी तस्वीर!


लॉस एंजेलिस। हास्य कलाकार चेल्सी हेन्डलर ने इंटरनेट पर एक बार फिर अपनी एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है। चेल्सी ने यह फोटो सोमवार को तस्वीरें साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने यह तस्वीर उस समय ली, जब वह अपने पालतू कुत्ते चंक के साथ व्यायाम कर रही थीं।

वेबसाइट 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, इस तस्वीर में चेल्सी एक जिम में शीशे के आगे नग्न दिख रही हैं। इस दौरान चंक उनके पास खड़ा है। चेल्सी ने इस फोटो के साथ लिखा है कि चंक का व्यायाम शुरू कर रही हूं।

यह पहली बार नहीं है, जब चेल्सी ने अपनी आपत्तिजनक तस्वीर इंटरनेट पर डाली है। चेल्सी पूर्व में भी कई बार कैमरे के सामने बिना कपड़ों के पोज दे चुकी हैं।

IPL: चीयरलीडर्स पर लग सकता है बैन, दिल्ली डेयरडेविल्स ने की तौबा

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में 35 लोगों की मौत

फैजाबाद: पूर्वी अफगानिस्तान में आज मोटरसाइकिल से आए आत्मघाती हमलावर ने एक बैंक को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई. यह हमला पूर्वी प्रांत नंगहार की राजधानी जलालाबाद में हुआ.

इस हमले में सैनिकों और आम लोगों को निशाना बनाया गया जो अपना मासिक वेतन लेने बैंक आए हुए थे. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी जबकि 125 लोग घायल हुए हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की कड़ी निंदा की है.

उन्होंने इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट समूह को जिम्मेदार ठहराया. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ नहीं है. उसने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं और इसमें शामिल होने की बात से इंकार करते हैं.

IPL 8: आज आमने सामने होंगे मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स

मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का सफर अब तक बेहद खराब रहा है और अब तक अपने चारो मैच वे हार चुके हैं.

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स टीम अपने धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के बल पर दो मैचों में एक जीत हासिल करने में सफल रहे हैं.

मुंबई इंडियंस टीम बल्लेबाजी में तो ठीक-ठाक नजर आई है, लेकिन गेंदबाजी में वे इस बार बिल्कुल बेअसर साबित हुए हैं. पिछले मैच में तो उनके गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 183 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का भी बचान नहीं कर सके.

आंकड़ों के लिहाज से तो विराट कोहली, गेल और अब्राहम डिविलियर्स वाली रॉयल चैलेंजर्स बल्लेबाजी में बेहद मजबूत नजर आती है, हालांकि अपनी इस क्षमता का पूरा प्रदर्शन अब तक नहीं कर सके हैं.

मुंबई इंडियंस टीम में संतुलन एवं संयोजन पाने के प्रयास में टीम में बल्लेबाजी क्रम को लगातार प्रयोग देखे जा रहे हैं.

मिशेल स्टार्क और एडम मिल्ने चोटिल होने के कारण अब तक रॉयल चैलेंजर्स के लिए नहीं खेल सके हैं. दोनों मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में उनकी गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है, खासकर सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में डेविड वार्नर पर उनका कोई गेंदबाज लगाम लगाने में नाकाम रहा था.

गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस भी कमजोर ही नजर आए हैं. हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा उनके मुख्य आक्रमण साबित हुए हैं. अब इस मैच में जीत के लिए उनके कप्तान रोहित शर्मा क्या टीम संयोजन अपनाते हैं, देखने वाली बात होगी.

पाकिस्तान में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन का ‘शोले’

कराची: अमिताभ बच्चन और धर्मेंन्द्र अभिनीत रमेश सिप्पी की बॉलीवुड क्लासिक ‘‘शोले’’ भारत में रिलीज होने के 40 साल बाद शुक्रवार को पहली बार पाकिस्तान में रिलीज हुई है.

सिप्पी के निर्देशन में बनी भारतीय सिनेमा की इस सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्म को पूरी तामझाम के साथ कराची के एक मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया गया. इस दौरान कई बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थीं. जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला इंटरटेंमेंट ने इस फिल्म को रिलीज किया है.

फिल्म समीक्षक उमैर अल्वी ने बताया, ‘‘पाकिस्तान में ‘शोले’ के प्रशंसकों की कमी नहीं है. प्रशंसकों में वह पीढ़ी भी शामिल है जो उस दौर में वीसीआर पर हिन्दी सिनेमा देख-देख कर बड़ी हुई है, जब पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा का प्रसारण गैरकानूनी हुआ करता था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने माता-पिता और बुजुर्ग रिश्तेदारों से फिल्म के बारे में इतना सबकुछ सुना है कि, इसे पहली बार 3डी या 2डी में बड़े पर्दे पर देखना अविस्मरणीय अनुभव होगा.’’

मासूम गुनहगार: 6 साल के लड़के ने किया लड़की का यौन शोषण, पुलिस हैरान!

नई दिल्ली: वैसे तो कहा जाता है कि गुनाह करने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन कुछ गुनाह ऐसे होते हैं जो ना केवल आपको हैरान करते हैं बल्कि दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर भी करते हैं.

जी हां! इंग्लैंड में हाल ही में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली जहां एक 6 साल के बच्चे या यूं कहें कि मासूम गुनहगार ने अपनी ही उम्र की एक लड़की का यौन शोषण किया.

आपको बता दें कि पीड़िता की मां ने बच्चे पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी बेटी पर स्कूल के ग्राउंड में यौन हमला किया है. इस हमले के बाद पीड़िता की मां अपनी बच्ची को वारदात के स्थान से ले गई लेकिन गुनहगार इतनी कम उम्र का था कि वो अपनी खुद की जिम्मेदारी उठाने के काबिल भी नहीं था.

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस हैरान कर देने वाली घटना में पुलिस हैरान है कि इस मासूम गुनहगार को हिरासत में ले भी तो कैसे? आपको बता दें कि इंग्लैंड में क्रिमिनल रिस्पांसिबिलिटी की उम्र 10 साल है और इस मामले में अपराधी की उम्र महज 6 साल है.

पीड़िता की मां का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते उन्हें अपनी ही बेटी के दोषी होने की टीस सताए जा रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि कार्यवाही की जिम्मेदारी स्कूल और समाजसेवी संस्थाओं की है.

आपको बता दें कि इस घटना के बाद पीड़िता की मां ने यह मांग उठा दी है कि देश में सैक्सुअल क्राइम की उम्र को लेकर संशोधन किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनकी बच्ची खुद को काफी कमजोर महसूस कर रही है.

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि चूंकि आरोपी की उम्र 10 साल के कम है इसलिए पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस घटना पर स्कूल ने जिस तरह का बर्ताव किया वह जता रहा है कि गलती उनकी बेटी की ही थी.

आपको बता दें कि इंग्लैंड में 10 साल से कम के अपराधी को न तो गिरफ्तार किया जा सकता है और न ही किसी गुनाह का आरोप लगाया जा सकता है.

ट्वीटर पर अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल अब पड़ेगा मंहगा!

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट्स खासकर ट्विटर इन दिनों अपनी सिक्योरिटी पॉलिसी पर काम कर रहा है जिनमें उसका ध्यान मुख्य रुप से ट्विटर पर होने वाले अश्लील और अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर है.

जी हां! ट्विटर ने इस दिशा में एक ठोस कदम उठाते हुए ट्वीट्स में अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कदम उठाने का फैसला किया है.

केवल इतना ही नहीं ट्विटर अब ट्वीट्स में होने वाले अश्लील, अभद्र शब्दों को पहचान कर हटाने का काम भी करेगा. आपको बता दें कि ट्वीटर इन दिनों अपनी सिक्योरिटी पॉलिसी पर जमकर काम कर रहा है.

ट्विटर के जनरल काउंसिल विजया गड्डे के वॉशिंगटन पोस्ट में एक लेख लिखा है जिसके मुताबिक ट्विटर पर अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है, जिसे इससे निपटने के लिए प्लान बनाने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये चुनौतीपूर्ण काम है कि हम आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए बगैर इस प्लेटफॉर्म पर लिखें.

आपको बता दें कि ट्वीटर ने पिछले महीने ही पोर्न से संबंधित कंटेंट को बैन करने की ओर काम शुरू कर दिया है.

कैप्टन धोनी की बेटी ज़ीवा की पहली ऑफिशियल तस्वीर

नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान टीम इंडिया के कैप्टन कूल के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया. लेकिन भारत के कप्तान धोनी ने वर्ल्डकप की व्यस्थता के कारण लगभग डेढ़ महीने तक अपनी बेटी की पहली झलक नहीं देखी. अपनी बेटी के बचपन का पहला एहसास महसूस नहीं किया.
लेकिन आज कप्तान धोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही परी ज़ीवा की पहली तस्वीर शेयर की. वो भी अपने और अपनी वाइफ साक्षी के साथ.


इस तस्वीर में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीशर्ट में बैग डाले खड़े हैं और उनके साथ में पत्नी साक्षी ब्लू क्लर की ड्रेस में और धोनी की गोद में उनकी नन्ही दुनिया ज़ीवा वाइट कलर की ड्रेस में मौजूद है. जब हमने इस स्टोरी पर नज़र डाली तो धोनी की इस तस्वीर को शेयर करे सिर्फ 15 मिनट हुए थे और उनके फैंस ने इस तस्वीर को 700 से ज्यादा बार शेयर कर दिया था.

हाल में धोनी आईपीएल के कारण चेन्नई टीम की कप्तानी में व्यस्थ हैं. लेकिन इस बीच भी वो अपनी बेटी के साथ समय बिताने का मौका नहीं गंवा रहे. इससे पहले कप्तान धोनी की पत्नी ने बेटी जीवा की पहली तस्वीर अपने ट्वीटर पर शेयर की थी. जिसमें ज़ीवा का सिर्फ हाथ नज़र आ रहा था.

इसके बाद कप्तान धोनी को बेटी के साथ रैना की शादी में कैप्चर किया गया. लेकिन अब कैप्टन कूल ने खुद अपनी बेटी पहली झटक अपने फैंस के सामने रख दी है.

Saturday, April 18, 2015

TOP JOKES: सास ने दी बहू को ..


TOP JOKES: पत्नी ने पति से कुछ कहा तो


BSNL लैंडलाइन पर एक मई से रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक करिए मुफ्त में बात

नई दिल्ली. एक मई से देश भर में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से लैंडलाइन फोंस से अनिलिमिटेड नाइट कॉल्स की सुविधा दिए जाने की तैयारी है। इस प्लान के तहत देश में बीएसएनएल लैंडलाइंस ग्राहकों को किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड मुफ्त कॉल्स की सुविधा होगी। टेलिकॉम कंपनियों से मिल रही प्रतिस्पर्धा के कारण बीएसएनएल ने लैंडलाइंस ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस योजना को लाने की तैयारी की है। हालांकि कि इस संबंध में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
लैंडलाइंस से कॉल करने वाले घटे, ब्रॉडबैंड की मांग बढ़ी
मोबाइल क्रांति के कारण भले ही बीएसएनएल लैंडलाइन से फोन करने वालों की संख्या में कमी आई है, लेकिन हाईस्पीड के चलते आज भी लोग ब्रॉडबैंड पर ही भरोसा कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2015 में देश भर में 2.50 करोड़ लैंडलाइन के कनेक्शन थे, जो 31 मार्च तक बढ़कर 2.80 करोड़ पहुंच गए। हालांकि, बीएसएनएल के सूत्रों का कहना है कि अभी भी छह करोड़ लाइन खाली हैं। इधर, कनेक्शन बढ़ने के बाद कॉल करने वालों की संख्या न बढ़ने से बीएसएनल निजी कंपनियों के मुकाबले पिछल रही है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि फ्री नाइट कॉल्स सुविधा से लैंडलाइन से कॉल करने वालों की सुविधा एक बार फिर बढ़ेगी। क्योंकि आज भी बीएसएनएल का कनेक्शन लेने वाले लैंडलाइन से फोन करने के बजाए हाईस्पीड ब्रॉडबैंड की चाहत रखते हैं।
बता दें कि फिलहाल ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल 120 रुपए के मासिक किराए पर 120 रुपए की कॉल की सुविधा देता है। एक मई से ग्रामीण इलाकों में मासिक किराए में 20 रुपए की बढ़ोतरी होगी और 140 रुपए तक के कॉल्स किए जा सकेंगे। वहीं, शहरी इलाकों में बीएसएनएल के कस्टमर फिलहाल 195 रुपए के मासिक किराए में इतने की ही कॉल्स करते हैं, लेकिन अब उन्हें 210 रुपए देने होंगे।

हवलदार के घर से आर्इ चीखें, जब बाथरूम से बाहर निकाली बहू

पटियालाः शहर के बाबा दीप सिंह नगर में रहते एक हवलदार के घर में उस समय चीखने-चिल्लाने की आवाजे आनी लगी, जब घर के बाथरूम से उसकी बहू की लाश को निकाला गया। हवलदार की बहु की संदेह भरी हालत में मौत हो गई, जिसकी जिम्मेदार उसके मां-बाप ने ससुरालालियों को ठहराया ।
जानकारी के अनुसार मृतक राजबीर के मां-बाप ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह बाबा दीप सिंह नगर के रहने वाले हवलदार बलजिंद्र सिंह के बेटे रवींद्र सिंह संधू के साथ 3 साल पहले हुआ था और उनके घर एक बेटा भी पैदा हुआ लेकिन उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
गुरूवार सुबह करीब 6 बजे उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी ने खुद को बाथरूम में बंद करके आत्महत्या कर ली है। जब मृतका के परिजन उसके ससुराल घर पहुंचे तो उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। राजबीर के परिजनों ने आरोप लगाया कि राजबीर के पति रवींद्र का किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर था।
राजबीर के गले और शरीर पर चोटों के निशान भी थे, जिसे देख कर लगता था कि उसके साथ काफी मारपीट की गई है। फिलहाल राजबीर के मां-बाप की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के  खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

'आइसक्रीम में नशीला पदार्थ मिला, सहकर्मी ने लूटी इज्जत'

पठानकोट: अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। इन्हें रोकने के लिए सरकार की और से चाहे इतनी कोशिशें की जा रही है लेकिन यह घटनाएं अपनी चरम सीमा पर हैं। एेसा ही एक मामला पठानकोट का सामने आया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में काम करती है। उसने बताया कि गांव कोठी पंडिता का रहने वाला प्रदीप कुमार नाम का युवक भी उसके साथ काम करता है। 

पीड़िता ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में ढांगू रोड पर जा रही थी। प्रदीप ने उसे बहाना बनाकर ढांगू रोड पर छोड़ने के लिए लिफ्ट दे दी। उसने बताया कि ढांगू रोड पर प्रदीप ने उसे आइसक्रीम में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दी। जैसे ही उसने आइसक्रीम खाई वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में प्रदीप उसे ढांगू रोड पर एक दुकान के भीतर बने कमरे में ले गया।

दुकान के बाहर दो युवक खड़े थे। प्रदीप ने कमरे में ले जाकर उससे बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान के आधार तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तालाश कर रही है।

मनीषा को 'Whatsapp' पर धमकाता था दिलप्रीत

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र गौड़): नुक्कड़ ढाबे के संचालक जोगिंद्र सिंह की बेटी मनीषा हत्याकांड में आरोपी दिलप्रीत के वकील तरमिंद्र सिंह की तरफ से मनीषा के मोबाइल की कॉल डिटेल की मांग पर सी.एफ.एस.एल. ने जो रिपोर्ट पेश की है वह दिलप्रीत के लिए खुद खतरा बन गई है। 

रिपोर्ट में दिलप्रीत और मनीषा की व्हाट्सएप डिटेल स्क्रीन शॉट्स के रूप में लगाई है। मनीषा के परिवार की तरफ से केस की पैरवी कर रहे वकील मुनीष दीवान ने बताया कि स्क्रीन शॉट्स में दिलप्रीत मनीषा को गालियां व उसके परिवार को मारने की धमकियां दे रहा है। इससे साबित होता है कि मनीषा की हत्या पूरी साजिश के तहत की गई। वकील दीवान को 22 स्क्रीन शॉट्स साढ़े 12 जी.बी. के डाटा में से मिले हैं। ऐसे में इसी फॉरैंसिक रिपोर्ट को आधार बना मामले में वकील ने हत्या की धारा(आई.पी.सी. 302) के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। 
पुलिस ने मामले में धारा 304(गैर-इरादतन हत्या)लगाई है। अदालत में हत्या की धारा के तहत केस दर्ज करने की अर्जी पर बचाव पक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई पर बचाव पक्ष इस अर्जी पर जवाब पेश करेगा। मामले में वकील तरमिंद्र सिंह ने मनीषा समेत उसके पारिवारिक सदस्यों व दिलप्रीत के मोबाइल नंबरों की व्हाट्सएप डिटेल की मांग भी की हुई है। इससे पहले गत 4 फरवरी को अदालत ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गैर-इरादतन हत्या, सबूत मिटाने जैसी धाराओं के तहत आरोप तय किए थे। 
अर्जी में क्या कहा
अर्जी में अदालत से मांग की है कि मामले में मोबाइल डाटा सामने आने से पता चला है कि दिलप्रीत के मनीषा से मैत्री थी। वह मनीषा और उसके परिवार को खत्म करना चाहता था। उसकी मनीषा के प्रति दुर्भावना थी। 
अर्जी में कहा है कि यह गैर-इरादतन हत्या का आम केस नहीं है, बल्कि सुनियोजित साजिशन की गई हत्या है। यदि ओवरडोज से भी हत्या हुई है तो वह भी हत्या के मकसद से दी गई थी। 

रेत माफिया के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले बैंस भाई गिरफ्तार



Virat Kohli किसको देखकर टॉस के बारे में भूल गए थे, देखें IPL - Indian Premier League


Navjot Singh Sidhu will launch His YouTube Channel Today!

Former Punjab minister Navjot Singh Sidhu will appear to be politically active again after long silence and ignorance. They have now decide...