Thursday, April 19, 2012

Jannat 2 : Wallpaper




Department (2012) – First Look


Bollywood upcoming film ‘Department (2012)’ starring Amitabh Bachchan, Sanjay Dutt, Rana Daggubati and Nathalia Kaur in lead roles under the Ram Gopal Varma’s Production. Ram Gopal Varma is very well known producer who made a number of superhits in Bollywood and Tollywood. Check out the first look movie poster of ‘Department (2012)’ featuring Amitabh Bachchan and Sanjay Dutt in villainous look. The first look official trailer of the movie ‘Department’ has been released, check out the official trailer of Department here-
First Look posterAmitabh Bachchan-Sanjay Dutt's 'Department' 2012

Saturday, April 7, 2012

Mahie's account hacked


Mahie's account hacked

Mahie`s account hackedThe actress is furious with the online hacker who is sending random e-mails from her account and also has access to all her personal photographs and film scripts

Mahie Gill is furious and the cause of her ire is the hacker who has played havoc with her e-mail ID. Her account has been sending spam and her outbox is full of messages to random people she has not e-mailed to.

What is worrying her is that confidential information that included film scripts, her shooting schedules, personal photographs and details might be in the in-box of several people as the hacker had been busy sending e -mails from her account.

And what compounded the problem is that she realised it only a day later after the problem ensued. Her e-mail account was hacked on March 29 but as she was shooting for the sequel of a Salman Khan starrer that day, she did not access her mail.

The actress realised it only the next day when she logged in. Though she immediately changed her password, by then the hacker had done extensive damage forcing her to lodge a complaint.

Says Mahie, “I have filed a complaint with the Mumbai cyber crime department. I have a lot of important information in my mail. I hope that it does not get misused.”

Though she is currently in Jallandhar due to personal commitments, she is following the case closely. She is currently feeling handicapped without an account as she has been told to create a new one.

“My biggest worry is that the scripts and my personal stuff might fall into wrong hands, ” she rues. 

Nothing soothes me like a lovely massage


Nothing soothes me like a lovely massage

Nothing soothes me like a lovely massageMy idea of relaxation is watching a nice movie. A long spa session is even better. Nothing soothes you like a lovely massage or pedicure. Apart from that, I am learning cooking.

I am crazy about Italian food, but I haven’t mastered the recipes as yet. I am also big time into fitness.

I hit the gym quite often or unwind by taking long walks by the beach.

Being with my family also helps me de-stress. As I live away from them, I miss them a lot.

So, family time is very important for me. It is always fun going out with them for dinners, or just chilling with them.

At times, when I feel a little nostalgic, I just sit and look at old family photos and videos. 

Wednesday, March 28, 2012

आज पंजाब बंद, ट्रेन-सड़कें बाधित, बैंकों में तोड़फोड़


चंडीगढ़।बलवंत सिंह राजोआना को 31 मार्च को फांसी दी जानी है। इसके विरोध में आज पूरा पंजाब बंद है। पंजाब के कई शहरों में प्रदर्शन का असर देखने को मिल रहा है। जालंधर में भीड़ ने दो बैंको में तोड़फोड़ की तो सड़कें और रेल रूट भी बाधित हैं।
आज पंजाब बंद, ट्रेन-सड़कें बाधित, बैंकों में तोड़फोड़
पटियाला में बलवंत सिंह की फांसी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर दादर ट्रेन रोकी। एसएसपी पटियाला पर भी हमला किया गया। करनाल में बलवंत सिंह के समर्थकों ने बड़ी संख्या में घंटा घर चौक पर जमा हुए और जाम लगाया। प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए है।
पंजाब के संगरूर-भटिंडा मार्ग पर सिख समुदाय नें राजोआना की फांसी के खिलाफ जाम लगया। पठानकोट में पंजाब बंद का असर नहीं दिखा। यहां रोजमरा की तरह दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली। शिव सेना के पंजाब प्रभारी ने फांसी देने की बात कही। वहीं प्रदर्शकारियों ने पठानकोट- चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया। अमृतसर में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि वो नहीं जानते कि कौन राजनीति कर रहा है लेकिन जो कानून है उसका पालन होना चाहिए।
पंजाब के एडवोकेट जनरल अशोक अग्रवाल ने बताया कि अभी तक हमें कोर्ट की सर्टीफाइड कॉपी नहीं मिली है। जब मिलेगी तभी हम हाईकोर्ट में अपील कर पाएंगे। गौरतलब है कि बेअंत सिंह के परिवार का इस विरोध के बारे में कहना है कि पंजाब की अमन शांति के लिए जो भी सरकार कार्रवाई करती है। हम उनके साथ हैं। इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आपस में बैठकर इसका हल निकाला जा सकता है। इस तरह बंद नहीं करना सही नहीं है। इससे लोगों में डर पैदा होता है। हम पंजाब की अमन और शांति में रोड़ा नहीं बनना चाहते।

कुछ ही घंटों में सेक्स रैकेट में बदला बलात्कार का केस


सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कथित तौर पर चलती कार में दो लड़कियों के साथ हुए बलात्कार का मामला कुछ घंटों बाद ही सेक्स रैकेट में बदल गया। पुलिस ने इस सिलसिले में दो युवकों सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कार में संदिग्ध हालात में तीन लड़कियां और दो लड़के मिले। पकड़ी गईं लड़कियों ने उनके साथ हुए यौनाचार की बात कही। इस पर दोनों युवकों शानू व सगीर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के बी शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दो लड़कियों के बयान पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है, मगर विवेचना में दोनों लड़कियों के सेक्स रैकेट से जुड़े होने का खुलासा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भोपाल से भी एक महिला गिरफ्तार की गई है। यह महिला भी सेक्स रैकेट का हिस्सा है। इस तरह तीन महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उन लोगों को भी तलाश रही है, जो इस रैकेट में शामिल हैं।
सोमवार रात जिन तीन युवतियों को पकड़ा गया था, उनमें से दो असम की निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी भोपाल निवासी एक महिला से पिछले दिनों मुलाकात हुई थी। उस महिला ने उन्हें नौकरी का भरोसा दिलाया। इस पर असम निवासी युवतियों को काम के बहाने सीहोर लाया गया। तीनों युवतियों ने युवकों के साथ एक ढाबे में खाना खाया, फिर युवकों ने कार में बलात्कार को अंजाम दिया।

Navjot Singh Sidhu will launch His YouTube Channel Today!

Former Punjab minister Navjot Singh Sidhu will appear to be politically active again after long silence and ignorance. They have now decide...